कृष्ण मोहन उर्फ बग्गा
*****************
मीरजापुरI उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अंजनी कुमार सिंह उ0नि0 चन्द्र प्रकाश तिवारी उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराही कां0 शैलेश यादव हे0कां0 अजय सिंह ,कां0 राजकुमार कुशवाहा कां0 जीशान अहमद के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर के बरौंधा कछार रेलवे पुल के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर पर दो शातिर किस्म के अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्ज़ापुर में आये थे जो शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर हैं जिनका नाम अभय राज उर्फ सोनू पुत्र बंगाली दास निवासी धौरुपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से 140 ग्राम अल्प्राजोलम व चोरी करने के उपकरण (पिलास, पेचकस) व एक बाली सोने की कीमती 4000 रु0 व 1000/- रु0 एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती 21000/- रु0 बरामद हुआ (2) अवधेश चौहान पुत्र गोपाल दास निवासी धौरूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष के पास से 50 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी करने के उपकरण (कटर) एक सोने की बाली कीमती 4000 /- रु0 व 1200/- रुपए नगद कुल कीमत 31200 /- रु0) जिनको आज गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्तगण सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहे थेI अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गयाI
www.mvdindianews.in
More Stories
एक महिला का आरोप है कि मसाज के लिए उनके घर पर आए शख्स ने उनका रेप किया-
बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं आज हमारे देश की एक बड़ी समस्या?
इंसान और प्रकृति के बीच की कड़ी को बनाए रखना जीवन और खुशी की पहली शर्त-