*मिर्ज़ापुर*
*मिर्ज़ापुर: मिर्ज़ापुर जिला कचहरी में चैंबर में जज को लगी गोली।पैर में गोली लगने से जज घायल।*
*-कचहरी में अपने चेंबर में बैठे एडीजे को गराऊन पहनते समय दुर्घटनावश उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर जमीन पर गिरी।जिसकी वजह से चली गोली जज के पैर में लगी।*
*-घायल जज को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जिला अस्पताल में चल रहा जज का ईलाज।जज की हालत ठीक है।*
*-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि किया।एसपी ने कहा पुलिस जांच कर रही है।मामले की जांच के लिए एडीएम और एसपी सिटी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया।*
*आज दिनांकः20.01.2023 को सायंकाल मा0अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट-षष्टम्, मीरजापुर-श्री तलेवर सिंह की कोर्ट में उनके लाइसेंसी बन्दूक से गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि गाउन पहनते समय चैम्बर में लाइसेंसी रिवाल्वर गिर गया जिससे गोली चली और पैर में लग गयी । जिन्हे तत्काल उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर, मीरजापुर भिजवाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन कर पैर से गोली निकाल दी गयी है एवं स्थिति सामान्य हैं।*
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-