November 3, 2024

मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अधिकारियो के साथ बैठक कर दिया गया दिशा निर्देश-

Spread the love

*मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अधिकारियो के साथ बैठक कर दिया गया दिशा निर्देश*

 

_बैठक में मण्डलायुक्त, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी से लेकर क्षेत्राधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी तक के अधिकारी रहे जुड़े_

 

*_अधिकारियो को अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करने का दिया निर्देश_*

 

मीरजापुर 27 अप्रैल 2022- मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आज वीडियो कांफ्रंेसिंग/वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी से लेकर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियो के साथ सवांद स्थापित किया गया। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जोनवार पुलिस अधिकारियो व मण्डलायुक्त से कानून व्यवस्था, धार्मिक स्थलो से बिना अनुमति के लाउडस्पीकरो के उतरवाने तथा लाउडस्पीकरो के ध्वनि परिसर के अन्दर बजाने की दिशा में की गयी कार्यवाही धर्मगुरूओ सवांद, आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो का निस्तारण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म गुरूओ से सवांद स्थापित कर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाया जाय तथा धार्मिक स्थलो पर बिना अनुमति के बजाये जाने वाले लाउडस्पीकरो को उतारने की कार्यवाही के साथ-साथ निर्धारित मानक के अन्दर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति प्रदान की जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि परिसर के अन्दर ही लाउडस्पीकर की आवाज रहे। तहसील दिवसो, थाना दिवसो को प्रारम्भ करते हुये जन समस्याओ का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश देते हुये कहा कि निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी होनी चाहिये। उन्होने कहा कि सभी विभागो के तहसील, ब्लाक, थाना, सर्किल स्तरीय अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर निवास करे आवासो का मरम्मत कराये यदि आवास न हो तो किराये के मकान लेकर रहना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण करते हुये तैनाती स्थल पर रात्रि निवास सुनिश्चित कराये। कैम्प कार्यालय की व्यवस्था भी समाप्त करे। यह भी कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं भी माह में कम से कम एक बार ग्रामीण क्षेत्रो में निवास कर जनता से सवांद स्थापित करें। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं जाम की स्थिति न होने पाये इसके दृष्टिगत कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक स्थलो, सड़को पर न किया जाय। अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठे तथा जन समस्याओ को सुनते हुये उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रो का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करे। अवैध खन्न ओवर लोडिंग पर सघन अभियान चलाते हुये प्रभावी कार्यवाही किया जाय नगरीय क्षेत्रो में प्रमुख बाजारो, पेट्रोलिंग बढ़ायी जाय ट्रैफिक सिस्टम को बनाते हुये जाम की स्थिति को समाप्त किया जाय प्रत्येक थानो में टाप टेन माफियाओ की सूची बनाकर उनके विरूद्ध उसी माह कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। प्रत्येक जनपदों में तालाबो का सौन्दर्यीकरण करते हुये 75 अमृत सरोवर बनाये जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि इन सरोवरो में गाॅव का गन्दा पानी न जाने पाये। प्रमुख चैराहो का सौन्दर्यीकरण, अप्रैल से जून माह तक कुम्हारी कला के लिये मिट्टी निकालने के तालाबो का पट्टा, अच्छे कार्यो के सक्सेज स्टोरी आदि की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये। प्रत्येक कार्यालयो को साफ सुथरा रखना, मूवमेन्ट रजिस्टर रखने, थानो व कार्यालयो में निष्प्रयोज्य सामानो के नीलामी, कार्यालयो के सामने वृक्षारोपण आदि के भी निर्देश दिये गये। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी जनपद प्रतिनिधियो से सवांद स्थापित करे तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक माह में एक बार उनके साथ बैठक कर उनके द्वारा बताये गये समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करे। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को बिना भेदभाव के प्रत्येक तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुॅचायी जाय, तथा योजनाओ के बारे में जनता के बीच प्रचार प्रसार किया जाय।थानो में दागी किस्म के अधिकारियो की तैनाती न की जाय। विभिन्न परीक्षाओ को पारदर्शी बनाते हुये दागी सेंटरो/स्कूलो के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि किसी भी असमाजिक व अपराधिक किस्म के लोगो को बढ़ावा न देते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाय।

इस दौरान एन0आई0सी0 मीरजापुर में मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र, उप पुलिस महानिरीक्ष श्री आर0के0 भारद्वाज, जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्रा, अपर आयुक्त श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय वर्मा उपस्थित रहे तथा सभी क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहें।