हजारीबाग:-(झारखंड)
==============
*मालिक के निधन पर गाय का बछड़ा पहुंचा श्मशान : दृश्य देख भावुक हुए लोग*
झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारन प्रखंड अंतर्गत चैथी गाँव से दिल को छू लेनेवाली तस्वीर आई है । ये घटना ऐसी है जो आपने अभी तक नहीं देखी होगी ; जहाँ गाय का एक बछड़ा अपने मालिक की मौत पर अंतिम दर्शन करने के लिए श्मशान घाट पहुंच गया ।
दरअसल चैथी ग्रामनिवासी मेवालाल ठाकुर का शनिवार को निधन हो गया । वो निःसंतान थे ।दो माह पूर्व ही उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपनी गाय के बछड़े को बगल के ही गाँव में बेच दिया था । परंतु मेवालाल ठाकुर की शनिवार को मौत के बाद गाय का वो बछड़ा , जिसे मेवालाल बहुत प्यार करते थे , अपने मालिक को देखने श्मशान घाट पर पहुंच गया । कई ग्रामीणों ने उसे भगाने की कोशिश भी किया । लेकिन वो बछड़ा अपने मालिक मेवालाल के दाह संस्कार तक वहीं मौजूद रहा । अंतिम संस्कार की प्रकिया में बछड़ा भी लोगों के साथ गोल-गोल घूमने लगा । बछड़ा अपने मालिक का चेहरा देखने के लिए बेचैन था । लोगों ने मृतक का चेहरा खोल दिया । मालिक का चेहरा देखते ही बछड़ा चिल्लाने लगा । मानो वह कुछ कहना चाह रहा हो । यह नजारा देख लोग हैरान रह गए । दाह संस्कार के बीच जो रस्म एक मनुष्य करता है ,वो सबकुछ बछड़े ने भी किया । मुखाग्नि के वक्त भी साथ खड़ा रहा । जबतक लाश जलता रहा , वह बछड़ा वहीं खड़ा रहा ।
अपने मालिक के प्रति गाय के बछड़े का यह अटूट प्रेम सबों के दिल को द्रवित करने पर मजबूर कर दिया है ।
जानवर के प्रति आपके द्वारा जताए गए प्रेम की अनुभूति भी अवश्य होती है ; बस प्रेम हृदय से होना चाहिए ।
झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारन प्रखंड अंतर्गत चैथी गाँव की खबर ।
सुशील झा, दुमका
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-