*प्रेस नोट दिनांक 01.07.2022 अग्निशमन केन्द्र बांसगांव जनपद गोरखपुर*
*माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा अग्निशमन केन्द्र बांसगांव का वर्चुअल माध्यम से किया गया उद्घाटन, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद*
आज दिनांक 01.07.2022 को अग्निशमन केन्द्र बांसगांव गोरखपुर का किया गया उद्घाटन जिसमें प्रशासनिक भवन, कंट्रोल रूम, स्टोर रूम, परिवहन स्टोर, कार्यालय अग्निशमन द्वितीय अधिकारी व विजिटर रूम तथा मीटिंग हाल व बैरक, भोजनालय, स्नानागर, शौचालय सहित निर्मित है। तथा इसमें
*स्टाफ-* लीडिंग फा0मैन -02, फायर सर्विस चालक- 02, फायर मैन– 08,
*वाहन/मशीन–* फायर टेण्डर 5000 ली0- 01, फायर टेण्डर 2500 ली0- 01 मय साज सज्जा सहित, वोलेरो कैम्पर मय पम्प– 01, प्राथमिक अग्निशमन उपकरण, जीवनरक्षा कार्य हेतु उपकरण की व्यवस्था की गयी है।
*अग्निशमन केन्द्र के निर्माण से लाभ-*
बांसगांव क्षेत्र में किसी अग्निकाण्ड की सूचना को जनपद मुख्यालय जो कि लगभग 40 किमी0 दूर है पर पहुँचने से राहत व बचाव कार्य हेतु अग्निशमन वाहन/मशीन रवाना किया जाता था, जिसमें काफी समय लगता था, अग्निशमन केन्द्र बांसगांव का निर्माण होने से किसी अग्निकाण्ड की सूचना मिलते ही अब मात्र कुछ समय में ही अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुँच जायेंगे व अग्निकाण्डों में होने वाली क्षति को काफी हद तक बचा पायेंगे।
बांसगांव क्षेत्र अग्निशमन केन्द्र चारों तरफ से 15 किलो मीटर तक घिरा हुआ है जिसमें कस्बा व ग्रामीण आंचल में भी जनता को अतिशीघ्र राहत व बचाव कार्य प्राप्त होगा। यह अग्निशमन केन्द्र खुल जाने से क्षेत्र की जनता को किसी अग्निकाण्ड हेतु अतिशीघ्र सहायता प्राप्त होगी।
*लोकार्पण में उपस्थित गणमान्य व वरिष्ठ अधिकारीगण*
जिलाधिकारी गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जनपद गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सीएफओ गोरखपुर, क्षेत्राधिकारी बांसगांव, क्षेत्राधिकारी गोला, मा0 ब्लाक प्रमुख बांसगांव, जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सहित स्थानीय पुलिस/प्रशासन व अग्निशमन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।





More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-