December 11, 2023

मादक पदार्थ गाँजा के साथ एक युवक गिरफ्तार-

Spread the love

*मादक पदार्थ गाँजा के साथ एक युवक गिरफ्तार* कोरांव प्रयागराज।मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोरांव की पुलिस ने आज घेराबंदी कर दो किलो 100 ग्राम गाँजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।पुलिस का कहना है कि हिरासत में आये युवक के विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर आगे विधिक कार्यवाही पूरी की गयी।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने व बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी करने हेतु दिए गये आदेश पर कोरांव प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक वंशनरायण सिंह कास्टेबल सोनू व बीरेन्द्र विक्रम,सच्चिदानंद के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।इसी बीच मुखबिर खास सूचना पर मिश्रपुर तिराहा से अवैध गाँजे के साथ एक युवक को हिरासत में लिया।पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान दिलीप कुमार पुत्र रामधनी वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मिश्रपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज के रूप में हुई।बरामद गांजे को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी को थाने ले आयी आगे की पुलिस कार्यवाही को अंजाम दिया।