October 28, 2024

मादक पदार्थो की बिक्री करने के आरोप में दो नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 22.08.2022*

 

*मादक पदार्थो की बिक्री करने के आरोप में दो नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार एवं एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे से 42.2 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम मादक पदार्थो के बिक्री व व्यापार के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 22.08.2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम एवं ड्रग्स पैडलर अभियान के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह द्वारा अभियुक्तगण 1- अमित रावत पुत्र विनोद रावत, 2- विनय रावत पुत्र विनोद रावत नि0गण अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया एवं एक नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभियुक्तगण एवं बाल अपचारी के कब्जे से 42.2 ग्राम नाजायज स्मैक व बिक्री के 2460 रुपये बरामद हुए । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 238/2022, 239/2022, 240/2022 धारा 8/21एन डी पी एस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*नाम पता अभियुक्तगण-*

1- अमित रावत पुत्र विनोद रावत निवासी अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

2- विनय रावत पुत्र विनोद रावत निवासी अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

3- एक नफर बाल अपचारी

 

*बरामदगी-*

कुल 40.2 ग्रा0 व स्मैक बिक्री के कुल रुपये 2460/-

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1-उपनिरीक्षक कुंवर गौरव सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

2-कां0 देवेन्द्र यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

3-कां0 हृदयेश सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

4-कां0 अशोक यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।