January 19, 2025

मादक पदार्थों के 02 शातिर तस्करो/अभियुक्तो को 8 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर दिनांक 28.09.2022*

 

*मादक पदार्थों के 02 शातिर तस्करो/अभियुक्तो को 8 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम, मादक पदार्थों के व्यापार के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में* व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28/09/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह द्वारा 8 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ अभियुक्तगण 1-नन्दलाल निषाद पुत्र बैद्यनाथ निषाद निवासी अमरुदमण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर । 2-सोनमती निषाद पुत्र स्व0 जितेन्द्र निषाद निवासी अमरुदमण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-275/22 व 276/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट गोरखपुर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण नन्दलाल निषाद व सोनमती निषाद उपरोक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*

1.नन्दलाल निषाद पुत्र बैद्यनाथ निषाद निवासी अमरुदमण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

2.सोनमती निषाद पुत्र स्व0 जितेन्द्र निषाद निवासी अमरुदमण्डी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-*

*अभियुक्त नंदलाल निषाद-*

I. मु0अ0सं0 275/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर

II. मु0अ0सं0 127/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

 

*अभियुक्ता सोनमती निषाद-*

I. मु0अ0सं0 276/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

 

*बरामदगी-*

अभियुक्त नंदलाल निषाद के कब्जे से 4 किलोग्राम नाजायज गांजा व अभियुक्ता सोनमती निषाद के कब्जे से 4 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ ।

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1-उ0नि0 कुँवर गौरव सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

2-कां0 पवन कुमार यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

3-कां0 अशोक यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

4-कां0 मनोज सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

5-म0का0 मनीषा आनन्द थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।

6-म0का0 अन्नू सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।