*मादक पदार्थों के तस्कर 02 किलोग्राम नाजायज गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा “अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय मिश्रा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01/05/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी टीपी नगर अनूप मिश्रा द्वारा 2 किलोग्राम नाजायज गांजा एवं एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त 1. पिंटू पुत्र मुराली निवासी उत्तरी कोलिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर गोरखपुर 2- सतगुरु पुत्र लालचंद निवासी घुन घुन कोठा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को समय करीब 13:20 बजे अमरूद मंडी नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 121/2022 धारा 8/20,60(3) एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, अभियुक्तगण को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. पिंटू पुत्र मुराली निवासी उत्तरी कोलिया थाना गीडा जनपद गोरखपुर गोरखपुर
2. सतगुरु पुत्र लालचंद निवासी घुन घुन कोठा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर
*बरामदगी:-*
1. 02 किलोग्राम नाजायज गांजा
2. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 121/2022 धारा 8/20,60(3) एनडीपीएस एक्ट थाना राजघाट गोरखपुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:-*
नेशनल हाईवे अमरूद मंडी समय 13:20 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1- उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र थाना राजघाट गोरखपुर
2-हे.कां. हरेन्द्र सिंह
3-कां. गोरख सिंह
4-कां. मंगलदीप
5-कां.देवेंद्र कुमार
6-कां.विनोद कुमार





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-