September 7, 2024

मां ने डांटा तो 10 वर्षीय छात्रा ने लगा ली फांसी-

Spread the love

मां ने डांटा तो 10 वर्षीय छात्रा ने लगा ली फांसी____

 

लखनऊ के पारा में मां की डांट से दुखी एक बच्ची ने कमरे में जाक फांसी लगा ली। मां ने बताया कि उसे पढ़ाई के लिए डांटा था। वह काम पर गई थी वापस लौट कर आई तो बच्ची को फंदे पर लटकता हुआ पाया।पारा के बलदेव खेड़ा इलाके में मंगलवार को मां की डांट से नाराज 10 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगा ली। उसे फंदे से लटकता देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।प्रभारी निरीक्षक पारा के मुताबिक 10 वषीर्य हर्षिता बाजपेई बलदेव खेड़ा में मां नीतू के साथ रहती थी। पिता मनीष की मौत कुछ सालों पहले हो चुकी थी। मां नीतू घरों का काम कर खर्च चलाती थी।नीतू ने बताया कि बेटी पढ़ाई में मन नहीं लगाती थी तो अक्सर डांट देती थी। मंगलवार को भी इसके लिए डांटा और काम पर चली गई। लौटकर घर पहुंची तो बेटी फंदे से लटक रही थी|