*महिला से जेवर छीनने का बदमाशों ने किया प्रयास*
*करारी कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के नौबस्ता म्योहर के पास घर जा रही एक महिला से उसके जेवर छीनने का प्रयास बदमाशों ने किया है छीना झपटी के दौरान महिला ने बदमाशों की उंगली दांत से काट ली है जिससे बदमाश की उंगली कटकर महिला के मुंह में रह गयी कटी उंगली लेकर महिला थाने पहुंच गई है और पूरे प्रकरण की जानकारी दी है महिला के साहस की हर व्यक्ति तारीफ कर रहा है पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट की प्रयास का धारा लगाने के बजाय 354 में मुकदमा लिख लिया है हालांकि खबर लिखे जाने तक बदमाशों की सुराग रस्सी पुलिस नहीं लगा सकी है महिला करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जाती है। FTR
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-