मथुरा में महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पहले दोनों को मेडिकल कराया गया। वहीं मुख्य आरोपी संजय सिंह फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती है। उसे दो बोतल खून चढ़ाया गया है।
शुक्रवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी संजय को गिरफ्तार किया। उसके पैर में दो गोलियां लगी हैं। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वहीं संजय के साथी सोनू और तेजाब बेचने वाले दुकानदार पुनीत शर्मा पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी के सहयोगी सोनू और एसिड बेचने वाले दुकानदार पुनीत शर्मा को कोर्ट में हाजिर करने से पहले मेडिकल कराया। पुलिस दोनों को जेल भेजकर मुख्य आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड लेगी। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश दे रही है
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-