*महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने सभी अधीनस्थों को होली की दीं शुभकामनाएं*
*सहारनपुर:-* आमजन के होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद आखिर पुलिस भी त्यौहार के लिए तैयार थी और हो भी क्यों ना अपने परिवार से दूर जनता की सुरक्षा के लिए तत्प्रता के साथ खड़ी रहे वाली पुलिस के भी अपने अरमान होते है इसी लिए व होली से अगले दिन होली के त्यौहार को झूम झूम कर और नाच गाने के साथ मनाती है और अपने सभी दुख दर्द भूल जाती हैं।होली का त्योहार को भी सहारनपुर पुलिस ने शांति के साथ संपन्न कराया तथा शहर में सक्रिय रहीं व पुलिस ने कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया। जिसके बाद जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने होली के दूसरे दिन होली मनाई।सहारनपुर महिला थाने परिसर के ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए होली के इस उत्सव में महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने एस आई कुसुम भाटी व अधीनस्थों के साथ शामिल हुई और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों का साथ देकर जमकर धमाल मचाया।महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान की अगुवाई में जमकर रंग गुलाल लगाया गया सभी पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंग में सराबोर कर दिया तथा ख़ुशनमा माहौल के बीच एक दूसरे के गले लग कर बधाई देने का सिलसिला शुरु हुआ और डीजे की धुन पर थिरक कर खत्म हुआ।वही महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान ने
सभी अधीनस्थों को होली की शुभकामनाएं दीं।
More Stories
परम आदरणीय पिता तुल्य डॉ इंद्रेश कुमार जी का वाराणसी आगमन
सी.आई. बी. परिवार के तरफ से विशेष सूचना
सनातन ब्रह्म समाज के तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण