April 18, 2025

महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया-

Spread the love

*प्रेस-नोट दिनांक 14.05.2022 परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर*

 

*महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र* के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया । आवेदिका का गणेश साहनी निवासी हरैया बहरामपुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर से पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था । जिसके चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से खराब चल रहे थे अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे। पति-पत्नी को परिवार परामर्श केन्द्र में बुलाकर समझाया बुझाया गया । आवेदिका अपने पति के साथ रहने को राजी हुई है । इसी क्रम में आवेदक अशोक कुमार निवासी झुंगिया बाजार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर का पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। दोनो पक्षों को सुलह कराया गया। प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र मिश्रा, काउंसलर प्रिया कुमारी , काउंसलर देवेन्द्र, महिला हेड कांस्टेबल कौसल्या चौहान, महिला हेड कांस्टेबल अनिता पाण्डेय,हेड कांस्टेबल करिश्मा गुप्ता द्वारा पति पत्नी एकसाथ परिवार परामर्श केन्द्र से राजी-खुशी विदा किया गया।