*प्रेस-नोट दिनांक 01.07.2022 परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर*
*महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया ।*
प्रार्थी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर द्वारा काउंसलिंग की गई, जिसमें मोनी गुप्ता पुत्री स्व. दिलीप कुमार पत्नी जितेन्द्र कुमार गुप्ता के बीच आए दिन छोटी- छोटी बात पर दोनों के बीच मनमुटाव था दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को सामाजिक तथा धार्मिक पहलुओं से अवगत कराया गया। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में आमने-सामने बैठाकर सामाजिक जीवन, हिंदू विवाह की विशेषता और वैवाहिक जीवन के संबंध में बताते हुए दोनो को धर्म तथा रीति रिवाज से सम्बन्धित सामाजिक व कानूनी पहलुओं का ज्ञान कराया गया। दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए इसका परिणाम सुखद निकला और काउंसलिंग टीम द्वारा इस मामले को निस्तारित करते हुए एवं मामले की रिपोर्ट लगाते हुए दोनों पक्षों में सहमति हो जाने पर राजी खुशी से आगे समाज व परिवार में रहने के लिए विदाई संपन्न की गई। इस प्रकरण में परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलर प्रिया कुमारी,वशिष्ठ राय, पुष्प लता मिश्रा, प्रभारी उ0नि0 भूपेंद्र मिश्रा, मु0आ0 कौशल्या चौहान, मु0आ0 अनीता यादव, मु0आ0 करिश्मा गुप्ता, मु0आ0 मिथिलेश राय, आरक्षी रंजू मिश्रा व आरक्षी रेनू उपाध्याय के द्वारा काउंसलिंग की गई। परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर इस दंपति के सुखद व सफल जीवन की कामना करता है।





More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-