*प्रेस नोट दिनांक 14.09.2022 परिवार परामर्श केन्द्र गोरखपुर*
*महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा पति-पत्नी की उचित काउंसलिंग कर 06 माह की बच्ची को पति से पत्नी को सुपुर्द कराया गया ।*
प्रार्थिनी नीलम के प्रार्थना पत्र पर काउंसलिंग की गई। प्रार्थनी द्वारा पने पति अमन वर्मा से अपनी 06 माह की बच्ची को वापस पाने के लिए आवेदन दिया गया था। काउंसलिंग के क्रम में आज दिनांक 14.09.2022 को परिवार के दोनो पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पहलुओं एवं नैतिक दायित्वों के संबंध समझाया गया । काउंसलिंग के दौरान पाया गया कि महिला थाना, थाना बड़हलगंज व थाना रामगढ़ताल में इस संदर्भ में घरेलू हिंसा तथा दहेज प्रताड़ना मे कई मुकदमे लंबित है। बच्ची की सुपुर्दगी के लिए उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने पर मामले में काउंसलिंग की गई। दोनों पक्ष व उनके रिश्तेदारों की उपस्थिति में सहमति होने जाने पर समक्ष बच्ची की सुपुर्दगी सुनिश्चित की गई तथा उच्च अधिकारियों के आदेश पर शपथ पत्र पर लिखकर विधिवत रूप से बच्ची का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया गया। इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में काउंसलर देवेंद्र कुमार, प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा, मु0आ0 कौशल्या चौहान, मु0आ0 अनीता पांडे, मु0आ0 मिथिलेश राय, आरक्षी रंजू मिश्रा एवं आरक्षी रेनू उपाध्याय की भूमिका अहम रही। परिवार परामर्श केन्द्र, गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद भविष्य की कामना करता है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-