**महिला अफसर को पेट्रोल पम्प कर्मी ने थमा दिया नकली नोट**
अधिकारियों से की गयी शिकायत
प्रयागराज। शहर के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने जिले की एक महिला अफसर को ही नकली नोट थमा दिया। जागृति पांडेय प्रयागराज में बतौर जिला युवा अधिकारी पद पर तैनात हैं।
दो दिन पहले वह अपनी स्कूटी से महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने पहुंची थीं।
पेट्रोल पंप कर्मचारी को शायद यह आभास नहीं था कि वह अधिकारी हैं, फिर क्या उसने नोटों की गड्डी से सबसे नीचे वाली 200 की नकली नोट थमा दिया। महिला अफसर जब घर गईं तो पता चला कि वह नोट तो नकली है। फिर दूसरे दिन वह पेट्रोल पंप पर पहुंची और नकली नोट की जानकारी दी।
पेट्रोल पंप संचालक ने नोट न वापस करने की बात कही। महिला अफसर के साथ उसने अभद्रता भी की, लेकिन अपना बिना परिचय बताए वह लौट गईं। मामले की जानकारी उन्होंने एसएसपी और एसपी सिटी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को दी।
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-