आज माँ दुर्गा वाटिका हरहुआ वाराणसी में पावन पर्व महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा पाठ रुद्राभिषेक किया गया इस विशेष अवसर पर CIB चेयरमैन श्री ए एम पाण्डेय जी, माँ दुर्गा वाटिका के एम डी श्री आर पी सिंह जी, श्रीमती रेनू सिंह,श्रीमती किरन पाण्डेय , माधवी पाण्डेय, प्रिया सिंह,श्रीमती सुमन मिश्रा, माधवा नन्द पाण्डेय, श्री दीपक पाण्डेय( गुरु जी ), श्री संजू सिंह, मयूर सिंह, जतिन सिंह, श्री सदानन्द प्रसाद, श्री राजेश कुमार, श्री शीलू सिंह, राजू शर्मा आदि लोगों ने भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक में भक्ति रस का आनंद लिए।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ