January 20, 2025

महामंत्री संगठन सुनील बंसल यूपी से हटाए गए-

Spread the love

*महामंत्री संगठन सुनील बंसल यूपी से हटाए गए____*

 

पिछले 8 सालों से महामंत्री संगठन का जिम्मा संभाल रहे हैं सुनील बंसल,

 

2014 लोकसभा चुनाव में सुनील बंसल को प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया था,

 

80 में से 73 लोकसभा सीटें जिताने में हुए कामयाब

उसके बाद उन्हें प्रदेश का संगठन मंत्री बनाया गया,

 

9 साल बाद हुई है सुनील बंसल की विदाई तेलंगाना में पार्टी को सत्ता में लाने की मिल सकती है अहम जिम्मेदारी|