10 को होगा सदन, चुने जाएंगे 6 नए कार्यकारिणी सदस्य, महापौर ने नगर आयुक्त को दिए व्यवस्था करने के निर्देश
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने 10 जनवरी को कार्यकारिणी समिति के 6 सदस्यों को निर्वाचित करने हेतु विशेष सदन की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि 12 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति में 6 सदस्य अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रिटायर हो चुके है जिनमें भजापा से उपाध्यक्ष अरुण तिवारी, विजय गुप्ता, सुनीता सिंघल, राजेश सिंह गब्बर, सपा से मोहम्मद सगीर, एवं कांग्रेस से गिरीश मिश्रा है। और अब मात्र 6 सदस्य ही कार्यकारिणी समिति में शेष बचे है, जिनमें भजापा से कौशलेंद्र द्विवेदी, सुधीर कुमार मिश्रा, कुमकुम राजपूत, नागेन्द्र सिंह चौहान, सपा के मोहम्मद सलीम, शैलेन्द्र सिंह बल्लू ही शेष बचे है, इस नाते से 6 रिक्त पदों का चुनाव आगामी 10 जनवरी को सम्पन्न होगा, जिसकी तैयारियों के लिए मा महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
साथ ही महापौर ने नियमानुसार सभी मा० पार्षदों के साथ ही समस्त मा० पदेन सदस्यों को भी समय से सूचना देने के लिए निर्देशित किया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-