April 18, 2024

महानगर वाराणसी में सुगम यातायात संचालन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, उ0प्र0 वाराणसी द्वारा शहर के चार प्रमुख चैराहों पर लगे सिग्नल लाइट्स व शहीद पार्क नगर निगम वाराणसी में निर्माणाधीन सिटी सर्विलांस कमाण्ड सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Spread the love

महानगर वाराणसी में सुगम यातायात संचालन हेतु शहर में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी हेतु आज दिनांकः 10.09.2018 को श्री पी0वी0 रामाशास्त्री, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, उ0प्र0 वाराणसी द्वारा शहर के चार प्रमुख चैराहों मलदहिया, साजन, सिगरा चैराहा व रथयात्रा चैराहे पर लगे सिग्नल लाइट्स व शहीद पार्क नगर निगम वाराणसी में निर्माणाधीन सिटी सर्विलांस कमाण्ड सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त चैराहों पर नियुक्त यातायात कर्मियों से संचालन में आ रही कठिनाईयों व अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। F-CON कम्पनी के टीम लीडर श्री मनीष द्वारा सिग्नल लाइट्स के तकनीकी पहलूओं की जानकारी दी गयी। स्मार्ट सिटी परियोजना के टीम लीडर श्री अंशुल व श्री जिवेश द्वारा सिटी सर्विलांस कमाण्ड सेन्टर की प्रगति व ड्राइंग के सम्बन्ध में बताया गया। परियोजना के अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि 31 अक्टूबर 2018 तक शहर के 21 चैराहों पर सिग्नल लाइट्स व रेड लाइट्स RLVD कैमरे तथा आटोमैटिक नम्बर रिकागनिशन के माध्यम से आटो मैटिक चालानी का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा तथा माह नवम्बर 2018 के अन्त तक सभी 61 चैराहों पर सिग्नल लाइट्स व कैमरे लगवाये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा उपरोक्त चारो चैराहों पर सिग्नल लाइट्स के संचालन एवं कमाण्ड सेन्टर की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि मलदहिया चैराहे पर जहाॅं ANPR कैमरे लग चुके हैं, वहाॅं पर कल से ही रेड लाइट्स जम्प करने वालों के विरूद्ध आटो मैटिक चालान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया जाये।

(सुरेश चन्द्र रावत)
पुलिस अधीक्षक यातायात,
वाराणसी।