March 28, 2025

मसलिया के शिक्षक से साईबर ने की ढाई लाख की ठगी- सुशील झा

Spread the love

दुमका:- (झारखंड)

– – – – – – – – – – – –

 

*मसलिया के शिक्षक से साईबर ने की ढाई लाख की ठगी*

 

🔹️ जिले के मसलिया प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के सुभाष चंद्र सिंह नाम के शिक्षक साईबर फ्राॅड का हो गए शिकार ।

 

🔹️ दुमका के कुरूआ-रघुनाथगंज के रहनेवाले शिक्षक को बाईक फाइनेंस के रिफंड होने का झांसा देकर साईबर ने उनके मोबाईल को किया हैक और खुलवाया एस.बी.आई. का योनो ऐप ।

 

🔹️ट्रूकाॅलर मे टीवीएस ऑनलाइन पेमेंट का नंबर देख पड़ गए चक्कर में । और लगभग 40 मिनट तक फोन पर बात करते-करते ही तीन ट्रांजैक्शन में 2 लाख 59 हजार की कर ली निकासी ।

 

🔹️ नगर थाना को बताए जाने के बाद मसलिया थाना में शिक्षक ने की लिखित शिकायत । जिसपर पुलिस कर रही है छानबीन ।

 

 

सुशील झा