March 19, 2025

मशहूर कार्टूनिस्ट का निधन-

Spread the love

*मशहूर कार्टूनिस्ट का निधन*

कार्टूनिस्ट और बंगाली कॉमिक किरदार ‘ बंतुल द ग्रेट’ , ‘ हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता नारायण देबनाथ का मंगलवार की सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. देबनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह 97 साल के थे. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि पद्म श्री से सम्मानित देबनाथ ने पूर्वाह्न 10 बजकर करीब 15 मिनट पर आखिरी सांस ली. उन्हें 24 दिसंबर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर थे. सीएम ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.