September 7, 2024

मनौरी रेलवे क्रॉसिंग के पास खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार-

Spread the love

*मनौरी रेलवे क्रॉसिंग के पास खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार*

 

*इस सट्टे से बरबाद हो रहे है नए उम्र के बच्चे और फलफूल रहे है सट्टा संचालक*

 

 

*सट्टे के लेनदेन में होते रहते है झगड़े कभी भी हो सकती बड़ी घटना*

 

*कौशाम्बी* संगठित अपराध को रोकने का बार-बार पुलिस आला अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में संगठित अपराध के धंधे पर रोक नहीं लगती दिख रही है बीते दो दशक पूर्व मनौरी कस्बे में संगठित अपराध सट्टे का कारोबार बेखौफ तरीके से शुरू हुआ पुलिस और संगठित अपराध संचालकों के बीच लुकाछिपी के इस खेल में संगठित अपराध सट्टे के धंधे नहीं बंद हो सके जब कभी संगठित अपराध सट्टे के कारोबार की शिकायत पुलिस आला अधिकारियों तक पहुंची मीडिया कर्मियों ने संगठित अपराध के खबर को प्रसारित किया तो कुछ दिन के लिए संगठित अपराध सट्टे के धंधे को पुलिस बंद करा देती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर संगठित अपराध सट्टा का धंधा बेखौफ तरीके से शुरू हो जाता है मनौरी के सट्टे के खेल में भी दो दशक से खुलेआम यही हो रहा है।

 

पिपरी थानांतर्गत मनौरी बाजार में रेलवे फाटक के पास इन दिनों संगठित अपराध सट्टे का खेल खूब फलफूल रहा है जिसमे कुछ परिवार तो बरबाद हो चुके है और कुछ लोग बरबाद होने के कगार पर खड़े है ,सट्टे के लेनदेन में आए दिन झगड़े होते रहते है किसी दिन बड़ी घटना भी हो सकती है लेकिन उसके बाद भी थाना पुलिस सट्टे के अवैध कारोबार को बंद कराने का प्रयास नहीं कर रही है एक तरफ डीजीपी संगठित अपराध पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दे रहे हैं दूसरी तरफ थाना पुलिस लापरवाह बनी हुई है और आला अधिकारी भी संगठित अपराध को रोकने में लापरवाह थानेदार पर कठोर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं|