मनौरी बाजार के शिक्षित होम्यो डॉक्टर को झोलाछाप या फर्जी कहने पर हाईकोर्ट में पेश होगा मानहानि का दावाl
*कौशांबी। चायल क्षेत्र के मनौरी बाजार निवासी एक शिक्षित होम्योपैथी डॉक्टर ने विरोधियों द्वारा उन्हें झोलाछाप और फर्जी बताने पर रोष प्रकट किया है। बुधवार को पत्रकारों के सामने अपनी व्यथा सुनाते हुए डॉक्टर ने बताया कि वह एक शिक्षित होम्योपैथ डॉक्टर हैं यदि अब किसी भी विरोधी ने झोलाछाप या फर्जी डॉक्टर कहकर उनके खिलाफ कहीं शिकायत की तो वह उसके खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का दावा पेश करेंगे।
मनौरी बाजार निवासी डॉक्टर प्रिंस मिश्रा पुत्र अंजनी कुमार मिश्रा उर्फ डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि वह होम्योपैथ के शिक्षित डॉक्टर हैं। उन्हें विभाग द्वारा प्रतिष्ठित महानुभावों द्वारा तमाम तरह के पुरस्कार मिले हैं। साथ ही माघ मेला में उन्हें शासन द्वारा कोविड वारियर का खिताब भी मिला है। उन्होंने बताया कि उनका विवाह 3 वर्ष पूर्व मंझनपुर के एक वकील की नातिन के साथ हुआ था।शादी के बाद से ही पत्नी और ससुराली जनों से उनका विवाद हो गया था। जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि वह वकील और उसका परिवार उनके खिलाफ झोलाछाप और फर्जी डाक्टर बताकर उच्चाधिकारियों के यहां शिकायती पत्र देता है।जांच में शिकायत तो गलत साबित होती है मगर उनको मानसिक कष्ट उठाना पड़ रहा है।डाक्टर प्रिंस मिश्रा ने चेताया कि यदि विरोधी अपनी हरकत से बाज नहीं आए और उनके खिलाफ फर्जी शिकायत किया तो वह उसके खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का दावा पेश कर देंगे।
More Stories
कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर ,राजा बाजार मोटर मार्केट घौसाबाद-चौकाघाट मार्ग पर नगर निगम जिला व पुलिस प्रशासन का चला संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान-
समाजवादी पार्टी की तरफ से बजट सत्र को बढ़ाने का अनुरोध-
स्वास्थ्य कर्मी के अड़ियल रवैये से प्रसव के बाद रक्तस्राव से महिला की मौत-