*मनबढ़ दबंगो ने मजदूर को पीटा हालात गम्भीर ट्रामा सेंटर भर्ती,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल में जुटी*
वाराणसी -राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गाँव मे देर शाम मनबढ़ दबंगो के हमला का शिकार हुआ मजदूर फटा सर ट्रामा सेंटर में भर्ती चल रहा इलाज।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कनकपुर गाँव निवासी सूरज वर्मा 28 वर्ष सहित अनुज,लवकुश,अभय के साथ मनबढ़ पड़ोसी जगदीश वर्मा ने जमकर मारपीट कहासुनी की जिसमे सूरज वर्मा का सर फट गया और खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा बीच बचाव में अनुज,लवकुश, अभय भी चोटिल हो गए।घटना की लिखित सूचना गम्भीर घायल सूरज की माता उषा देवी ने राजातालाब पुलिस को दी जिस पर तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए राजातालाब थानाध्यक्ष राम आशीष द्वारा गम्भीर घायल सूरज को उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल भेजा गया जहाँ हालात नाजुक होने पर सूरज को डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।उषा देवी के तहरीर पर राजातालाब पुलिस ने जगदीश वर्मा,अखिलेश,आशीष,वासु,सरिता,शिवानी व रेशमा के खिलाफ गिरोहबंदी,मारपीट,गाली गलौज,जान से मारने के धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू की है।
More Stories
यूपी में PCS अफ़सरो का तबादला-
UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म-
हत्या के प्रयास के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-