October 14, 2024

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के घर आयकर विभागका छापा

Spread the love

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। कक्कड़ के घर एक साथ अलग-अलग टीम ने छापा मारा है। इंदौर के विजय नगर स्थित उनके घर में छापा मारा गया है।

दरअसल, सर्विस के दौरान कक्कड़ के खिलाफ तमाम तरह की जांच चल रही थी। इसी क्रम में रविवार सुबह इंदौर के विजय नगर स्थित उनके घर में आयकर विभाग की अलग-अलग टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इस मामले में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। छापेमार कार्रवाई जारी है।

बता दें कि प्रवीण कक्कड़ कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं। एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस के वॉर रूम के प्रभारी थे। उन्हें पुलिस सेवा में रहते हुए सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वे 2004 से 2011 तक केंद्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया के विशेष अधिकारी भी रह चुके है।