November 11, 2024

मतदान संपन्न कराने में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटो की भूमिका महत्वपूर्ण-सुनील कुमार नायक*

Spread the love

*बूथों पर सकुशल मतदान संपन्न कराने में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटो की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण-सुनील कुमार नायक*

वाराणसी। निर्वाचन आयोग से आए विधानसभा शहर दक्षिणी के सामान्य प्रेक्षक सुनील कुमार नायक सोमवार को सर्किट हाउस में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि बूथों पर सकुशल मतदान संपन्न कराने में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान टोली तथा रिटर्निंग अफसर के मध्य की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ रहते हुए दायित्वों का निर्वहन करना है। उन्होंने सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए और कहा कि मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त हो इसलिए भ्रमण कर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। सभी बूथों लाइट, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।