मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न-
प्रयागराज- मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं को एवं उनके लम्बित आवेदन पत्रों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है।
मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि अनापत्ति प्रमाणपत्र भी निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत निर्गत किए जाए। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों/समस्याओं को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत निस्तारित करने तथा एमएसएमई विभाग की 100 दिन की कार्ययोजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र नैनी में जल निकासी की समस्या उठाये जाने पर मण्डलायुक्त ने यूपीएसआईडीसी तथा नगर निगम को आपसी समन्वय बनाते हुए नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने विद्युत विभाग को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। औद्योगिक क्षेत्र नैनी में स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल, सार्वजनिक शौचालय एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। बैठक के पूर्व मण्डलायुक्त के द्वारा मण्डल के जनपदों से आयें हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को 457 लाख रू0 का ऋण पत्र एवं टूलकिट का वितरण भी किया गया। जनपद प्रयागराज के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगारा योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के कुल 13 लाभार्थिंयों को, जनपद फतेहपुर के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कुल 5 लाभार्थिंयों को, जनपद कौशाम्बी के कुल 4 लाभार्थिंयों को तथा जनपद प्रतापगढ़ के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कुल 4 लाभार्थिंयों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थिंयों को टूलकिट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, मुरारी लाल अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी तथा उद्यमी जीएस दरबारी सहित अन्य उद्यमीगण एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-