दुमका:-(झारखंड)
===========
*मजदूर-दिवस के अवसर पर दुमका में माइग्रेशन सेंटर का शुभारम्भ*
🔹️ 1मई को दुमका में हुआ माइग्रेशन सेंटर का शुभारम्भ ।
🔹️ प्रवासी मजदूरों और कामगारों के सुरक्षित प्रवासन हेतु दुमका में Safe & Responsible Migration Initiative (सेफ एण्ड रेस्पाॅन्सिबल माइग्रेशन इनिशियेटिव) की जिम्मेवारी के तहत सेफ एण्ड रेस्पाॅन्सिबल माइग्रेशन सेंटर का शुभारम्भ हुआ ।
🔹️जिला श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार साह ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर 1 मई को किया सेंटर का उद्घाटन ।
🔹️उद्घाटन कार्यक्रम में रांची से आए टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के सदस्यों के साथ-साथ जिले के कई श्रमिक-मित्र भी थे उपस्थित ।
🔹️ श्रमिकों व मजदूरों के हितों की रक्षा करने तथा उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने की जिम्मेवारी के तहत योजनाओं की दी जाएगी जानकारी ।
🔹️ श्रमिकों एवं कामगार मजदूरों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी केन्द्र में दी जाएगी ।
🔹️ मजदूर-दिवस के अवसर पर दुमका में शुभारम्भ किए गए रेस्पाॅन्सिबल माइग्रेशन सेंटर द्वारा समय-समय पर शिविर का किया जाएगा आयोजन ।
सुशील झा





More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-