*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 26.09.2022*
*मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम* द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 464/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506, 120 बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुरारी उर्फ मुराली साहनी पुत्र पुनई साहनी निवासी सैनिक कुंज कॉलोनी सेक्टर सी बचपन स्कूल के पास महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरण-*
वादी अविनाश राय पुत्र योगेश राय निवासी गोरक्षनगर, सिंघड़िया, थाना-कैंट जनपद-गोरखपुर द्वारा दिनांक 07.07.2022 को अभियुक्तगण 1. अतुल कुमार त्रिपाठी पुत्र हौसिला प्रसाद त्रिपाठी 2. मारुतिनंदन पुत्र अतुल कुमार त्रिपाठी 3. रामप्रवेश सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासीगण महादेव झारखण्डी टु0नं0-3 जीतपुर दरगहीया नन्दानगर थाना शाहपुर गोरखपुर 4. चन्द्रमोहन त्रिपाठी पुत्र स्व0 सुधाबिंदु त्रिपाठी निवासी महादेव झारखण्डी टु0 नं0-3 मानिक नगर दरगहिया 5. मुरारी सहानी पुत्र स्व0 पुनई सहानी 6. गोकुल सहानी पुत्र रामवेलास सहानी निवासीगण सैनिक कुंज कालोनी, सेक्टर-C बचपन स्कूल के पास महादेव झारखण्डी टु0 नं0-3 थाना शाहपुर गोरखपुर के द्वारा मिलकर वादी मुकदमा को मकान दिलाने के नाम पर लगभग 01 करोड 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया । जिस पर थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त मुरारी उर्फ मुराली साहनी पुत्र पुनई साहनी निवासी सैनिक कुंज कॉलोनी सेक्टर सी बचपन स्कूल के पास महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक गिरोह है जो लोगो को अपने विश्वास में लेकर मकान दिलाने के नाम पर लोगो से पैसे हड़प कर आपस में पैसे बाट लेते है और उन्हे आना कानी कर बहलाये रखते है । इसी तरह हमलोगो ने अविनाश राय से भी मकान दिलाने के नाम पर अतुल कुमार त्रिपाठी के G.R.D. गेट के सामने वाले मकान को दिखाकर उसकी किमत 15 करोड़ रुपये बताये थे जिसमें की अविनाश राय द्वारा 05 लाख रुपये एडवांस में व कुल 01 करोड़ 50 लाख रूपया दिया गया था । जब अविनाश राय द्वारा मकान रजिस्ट्र करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो हम लोग ने आनाकानी करते रहे । उसका पैसा तो हमलोगो ने पहले ही आपस में बाट कर हड़प लिये है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
मुरारी उर्फ मुराली साहनी पुत्र पुनई साहनी निवासी सैनिक कुंज कॉलोनी सेक्टर सी बचपन स्कूल के पास महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 464/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506, 120 बी भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अंजनी कुमार यादव चौकी प्रभारी ई0कालेज थाना कैण्ट गोरखपुर
3. का0 नितेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 रामाराम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-