मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा ढहा, मलबे में दबकर महिला की मौत_____
प्रयागराज- प्रयागराज के बाद अब यूपी के कौशांबी जिले में मकान का छज्जा गिरने की घटना हुई है। पश्चिम शरीरा कस्बे में मंगलवार की रात घर की दूसरी मंजिल का छज्जा अचानक ढह गया। जिस समय हादसा हुआ लघुशंका के लिए जा रही एक महिला की छज्जे के के साथ नीचे गिर पड़ी। मलबे में दबने से मौत हो गई। लोगों ने किसी प्रकार उसे मलबे से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।
पश्चिम शरीरा के आजाद नगर मोहल्ले की घटना : पश्चिम शरीरा के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मुस्तकीम अहमद की 40 वर्षीय राबिया बेगम मंगलवार की रात परिवार के सदस्यों के साथ मकान की दूसरी मंजिल में सो रही थी। रात करीब डेढ़ बजे राबिया लघुशंका के लिए उठी और छज्जे पर पहुंची। परिवार वालों का कहना है कि वह बारजे के पास जैसे ही पहुंची अचानक मकान का छज्जा गिर गया। इससे राबिया मलबा समेत नीचे गिर गई।
छज्जे के साथ राबिया बेगम गिरी, मलबे में दबकर मौत : छज्जा गिरने की तेज आवाज पर राबिया बेगम के परिवार के लोगों की नींद खुल गई। हादसा देख वे सहम गए। चीखते हुए नीचे पहुंचे। तब तक लोगों की भीड़ जुट गई। सभी ने मिलकर मलबे को हटाकर राबिया बेगम को बाहर निकाला। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजस्व कर्मियों को सूचना दी : इसी बीच सूचना पाकर वहां पश्चिम शरीरा थाने की पुलिस भी पहुंची। पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी नगर पंचायत पश्चिम शरीरा प्रशासन समेत राजस्व कर्मियों को दी गई है। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है।
जर्जर था बारजा : बताते हैं कि जिस मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा गिरा, वह जर्जर हो चुका था। अब राजस्व विभाग के कर्मचारी वास्तविकता का पता लगाने के लिए इसकी जांच-पड़ताल करेंगे|
प्रयागराज में बारजा गिरने से पांच की मौत हुई थी : प्रयागराज के मुट्ठीगंज के हटिया इलाके में पिछले दिनों जर्जर मकान का छज्जा गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। मलबे में दबने से कई लोग जख्मी भी हुए थे। घर का कुछ हिस्सा अत्यधिक जर्जर होने से हादसा हुआ था|
More Stories
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-
बसपा महापौर प्रत्याशी सईद अहमद के बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे पर भी मामला दर्ज-
50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में यू पी एस टी एफ टीम ने धूमनगंज पुलिस संग मारा छापा-