January 10, 2025

मऊ के सांसद नैनी जेल में निरुद्ध अतुल राय की मुश्किलें बढ़ीं-

Spread the love

*BIG BREAKING*

 

*वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस*

 

मऊ के सांसद नैनी जेल में निरुद्ध *अतुल राय* की मुश्किलें बढ़ीं।

 

थाना लंका के एक अपराधिक मामले में MP/MLA कोर्ट वाराणसी द्वारा 14 दिवस की ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकृत किया गया है ।

 

ज्ञातव्य हो इसी मामले में DySP अमरेश बघेल जेल गए थे, जिन्हे शासन ने बर्खास्त कर दिया था ।

 

DySP अमरेश बघेल पर आरोप है की उसने माफिया को लाभ पहुंचाने के दृष्टि से कार्य किया था ।

 

पुलिस टीम एवं अभियोजन पक्ष के प्रभावी पैरवी और जोरदार बहस के कारण रिमांड स्वीकृत हुआ है ।

 

बचाव पक्ष के सारी दलीलें का जोरदार काट किया गया ।

 

पिछले तारीख पर रिमांड की सुनवाई में पेशी से पूर्व बेहोश हो गए थे अतुल राय ।

 

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है माफिया तत्वों के विरुद्ध ।

 

*CP वाराणसी*