वाराणसी दशाश्वमेध थाना अंतर्गत शीतला माता मंदिर मंदिर मे दर्शन पूजन करनेआयी एक महिला का चेन छिनैती हो गयी महिला सुनीता यादव लक्सा जड्डूमंदी निवासी है शीतला माता मंदिर में दर्सन करने आई थी तभी एक महिला ने गले मे चेन छीन कर भाग रही थी तभी शोर मचाने पे चौकी इंचार्ज महोदय आ गए महिला को पकड़ लिया तभी पीड़ित परिवार ने अपने पति को त्रिलोकी यादव घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी तभी चौकी इंचार्ज ने चोर को रास्ते मे छोड़ दिया और कोई लिखा पड़ी नही किये तब पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया गया।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-