November 7, 2025

मंत्री का OSD कुलदीप पाल गिरफ्तार – अजय मिश्रा

Spread the love

लखनऊ : मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का OSD कुलदीप पाल गिरफ्तार।

3 महिला बाउंसर सहित 1 दर्जन से अधिक प्राइवेट बाउंसर भी गिरफ्तार।

करोड़ो की प्रापर्टी पर कब्जे करने पहुचे थे OSD

पीड़ित परिजनों का आरोप OSD ने बाउंसरों के साथ घर मे की तोड़फोड़ और जान से मारने की दी धमकी।

सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों को भी OSD ने दी देख लेने की धमकी।

घर मे लगा सीसीटीवी और डीवीआर भी तोड़ने का आरोप।

पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर OSD सहित किया बाउंसरों को गिरफ्तार।

थाना पीजीआई के शीतल खेड़ा, उतरेटिया का मामला।।