April 19, 2025

भ्रष्टाचार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लिया एक्शन-

Spread the love

*मेरठ*

 

भ्रष्टाचार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लिया एक्शन,

 

पासपोर्ट की जांच में 500 रुपए लेने पर सिपाही और उर्दू अनुवादक सस्पेंड,

 

किठौर थाने में तैनात सिपाही धर्मेंद्र सिंह सस्पेंड,

 

परीक्षितगढ़ थाने के उर्दू अनुवादक मोहम्मद इस्लाम सस्पेंड,

 

पीड़ित ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या पासपोर्ट की जांच में ली जाती है धनराशि?

 

एसएसपी ने एसपी देहात केशव कुमार को सौंपी थी जांच.