November 11, 2025

भूमिपूजन के दौरान पहने वाला विशेष अंगवस्त्र वाराणसी में हो रहा तैयार – राजा दुबे

Spread the love

बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में जीआई हैंडलूम का अंगवस्त्र हुआ तैयार


वाराणसी। काशीलाइव
अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। अयोध्या के साथ जोरशोर से तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भूमि पूजन की विशेष तैयारी चल रही है। अयोध्या में जब मोदी भूमिपूजन करेंगे उनके कंधे पर वाराणसी में तैयार विशेष अंगवस्त्र होगा। पद्मश्री जीआई विशेषज्ञ डॉ रजनीकांत के दिशा निर्देशन में महात्मा बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ के छाही गांव में मास्टर बुनकर बच्चा लाल मौर्या ने यह विशेष अंगवस्त्र तैयार कराया है।
कैलीग्राफी विधि से तैयार हुआ है अंगवस्त्र
डाॅ रजनीकांत ने बताया कि कैलीग्राफी विधि से यह ऐतिहासिक अंगवस्त्र तैयार किया गया है जिसे तैयार करने  में लगभग 15 दिन का समय लगा। डिजाइन , नक्शा, …