January 18, 2025

भारत स्काउट गाइड , दुमका की ओर से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण-

Spread the love

*भारत स्काउट गाइड , दुमका की ओर से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण*

=========================

दुमका 12 जनवरी 2023 ( गुरूवार )

=========================

 

भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था दुमका के तत्वावधान में 12 जनवरी 2023 को भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय दुमका में महान कर्मयोगी, युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं युग-पुरुष विवेकानंद जी के जयन्ती को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड, दुमका के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो, उपसभापति अजय कुमार गुप्ता, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष, एसोसिएट एन.सी.सी. पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष मानुवेल सोरेन, संयुक्त सचिव लिली ग्रेस एक्का, सेवानिवृत्त शिक्षक बिहारी यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक शम्भूनाथ मिश्रा, शिक्षक विद्यासुन्दर नन्दी, जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार तथा कई स्काउट्स एवं गाइड्स ने विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया । इस शुभअवसर पर युग पुरूष विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। स्काउट्स एवं गाइड्स ने विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रण लिया। वरीय सभापति दिवाकर महतो ने विवेकानंद जी को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि तन मन से विवेकानंद जी राष्ट्र के लिए समर्पित थे । उनके विचार एवं दर्शन युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक एवं आत्मसात करने वाला है । विवेकानंद जी कम उम्र में ही भारतवासियों के ह्रदय में अमिट छाप छोड़ गए । विवेकानंद जी के विचार एवं दर्शन युगों-युगों तक विश्वपटल पर अपनी आभा बिखेरता रहेगा । उपसभापति अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विवेकानंद जी के जीवन दर्शन से आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए । श्री गुप्ता ने कहा कि विश्व मे शान्ति एवं सदभाव कायम करने के लिए आज के समय में विवेकानंद जी के विचार एवं दर्शन प्रासंगिक हैं । चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष ने कहा कि विवेकानंद जी के लिए पूरा विश्व एक परिवार जैसा था। विवेकानंद जी के विचार हमारे लिए आज भी आदर्श हैं । उनके विचारों एवं दर्शन को अपनाकर भारत के युवा अपना एवं अपने देश का उत्थान कर सकते हैं । एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा ने कहा कि विवेकानंद जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व अतुलनीय एवं अनुकरणीय है । हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि हमसब विवेकानंद जी के सपनों को साकार करने में अपनी महती भूमिका निभाएं । सेवानिवृत्त शिक्षक बिहारी यादव ने कहा कि विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान कर्मयोगी विवेकानंद जी ने दुनियाँ को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया था । भारत स्काउट एवं गाइड दुमका के जिला सचिव विजय कुमार दुबे ने विवेकानंद जी को नमन करते हुए कहा कि विवेकानंद जी माँ भारती के ऐसे महान सपूत थे जिनके कृतित्व का वर्णन करना गागर में सागर भरने जैसा होगा। स्काउट्स एवं गाइड्स हमेशा विवेकानंद जी के विचारों एवं उनके दर्शन को अपनाकर समाज एवं देश के उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते आये हैं । आज पूरे विश्व के साथ-साथ हम सभी स्काउट्स एवं गाइड्स उनको कोटि-कोटि नमन करते हैं । कोषाध्यक्ष मानुवेल सोरेन ने विवेकानंद जी को नमन करते हुए कहा कि विवेकानंद जी के जयन्ती को युवा दिवस के रूप में मनाकर हम सभी गौरवान्वित हैं। इस अवसर पर उपस्थित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज कुमार घोष,एसोसिएट एन.सी.सी. पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, जिला सचिव विजय कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष मानुवेल सोरेन, संयुक्त सचिव लिली ग्रेस एक्का, जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक शम्भूनाथ मिश्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक बिहारी यादव, शिक्षक विद्यासुन्दर नन्दी, सीनियर गाइड अनुप्रिया मराण्डी, सीनियर स्काउट अनुराग साह,निशान्त शर्मा, हैपी मंडल, आशीष कुमार, राजेश पाल एवं आलोक कुमार के अलावे कई स्काउट एवं गाइड ने विवेकानंद जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया एवं उनके आदर्शो को अपनाने के लिए संकल्प व्यक्त किया ।

 

ब्यूरो रिपोर्ट, दुमका