भारत में सिर्फ कॉर्पोरेट 5G ट्रायल को मंजूरी मिली है. संभवतः जून से ये ट्रायल शुरू हो जाएंगे. लेकिन जिओ इसका अनऑफिशियल ट्रायल जनवरी में ही शुरू कर चुकी है. क्यूंकि उसके पास स्पेक्ट्रम पहले ही दे दी गए थे. जबकि यूएस की कंपनी मवेनिर के साथ एयरटेल को पंजाब में ट्रायल की मंजूरी मिली है, दिल्ली में वोडा फोन को उसी कंपनी के साथ मंजूरी मिली है. मुंबई में टाटा टेलिकॉम, बाकी देशभर में जिओ इंडीपेंडेंट 5G में जलवा फरोश होगी. एक रिसर्च के अनुसार इसके शुरू में इंटरनेट की रफ़्तार काफी तेजी से बढ़ेगी. ये एक बड़ी क्रान्ति होगी. लेकिन जैसे ही इसका इस्तेमाल घरेलू या पब्लिक स्तर पर होगा, उसके 5 सालों बाद माइग्रेन और आँखों से जुडी समस्याएँ तेजी से बढ़ेगी. वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में दूर तक उड़कर सफ़र तय करने वाले पक्षि होंगे.
More Stories
आज आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमें सूरज के चारों ओर सतरंगी इंद्रधनुषीय घेरा बना हुआ-
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे-
देशभर में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा-