लखनऊ
*लखनऊ कमिश्नरेट में भारत बंद के ऐलान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*
*पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की बैठक के बाद शहर भर में पुख्ता सुरक्षा*
*शहर के 56 धरना प्रदर्शन वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया*
*कल सभी इलाकों में थानेदार से लेकर डीसीपी तक घूमते नजर आएंगे*
*अराजकता फैलाने वालों की पूरी सूची पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और जेसीपी लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा के पास*
*जबरन बाजार बंद कराने वालों पर पुलिस अफसरों की नजर*
*सभी थानेदारों को दे दी गई सम्भावित अराजकता फैलाने वालों की सूची*
थानेवार रखी जा रही नजर।
*गड़बड़ी करने वालों पर सख्ती से निपटने के दिए गए आदेश*
*सभी ड्यूटी पॉइंट पर दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ नजर आएगी लखनऊ पुलिस*
*पुलिस ऑफिस और पुलिस लाइन को रिजर्व पॉइंट बनाया गया*
*हर स्थिति से निपटने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट में अफसरों ने कमर कसी….!!!
More Stories
प्रेमी युगल ने खाया जहरीला पदार्थ, इंदिरानगर के पिकनिक स्पॉट रोड का मामला- अजय मिश्रा
ख़म्बे से टकराई अनियंत्रित ट्रक- अजय मिश्रा
मड़ियाव पुलिस ने एक शातिर जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा