October 10, 2024

भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी जैश सरगना के आतंकी भतीजे को मार गिराया

Spread the love

भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ गुरुवार को बड़ी कामयाबी लगी है। जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना और पुलवामा आतंकी हमले के मास्‍टरमाइंड मसूद अजहर के भतीजे और आतंकी मोहम्‍मद उमर को भारतीय सुरक्षाबलों ने त्राल में एक एनकाउंटर में मार गिराया है। डबल्यूआईओएन के हाथ यह जानकारी लगी है।

सूत्रों ने डबल्यूआईओएन को बताया कि मसूद अज़हर के भतीजे को बीते 11 मार्च को दक्षिण कश्मीर में मार गिराया गया। जैश मोहम्‍मद उमर की पहचान के लिए उसके लिए कोडनेम खालिद का इस्‍तेमाल करता था। सूत्रों ने कहा कि जैश ने एकांत जगह पर उसका अंतिम संस्कार भी किया।

इस एनकाउंटर में एक स्‍थानीय आतंकी मुदासिर अहमद खान को भी मार गिराया गया। पिछले साल लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में मुदसिर अहमद खान भी शामिल था। वहीं, बीते 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले के मुख्‍य साजिशकर्ताओं में मुदासिर भी शामिल था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर की गई एयर स्‍ट्राइक में मसूद अजहर का साला मौलाना युसूफ अजहर भी मारा गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।