दुमका:-(झारखंड)
===========
*भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर सरैयाहाट प्रखंड ईकाई द्वारा सभा व पदयात्रा*
🔹️ भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर जनहित कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 6 अप्रैल को सरैयाहाट प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सभा का हुआ आयोजन एवं पदयात्रा ।
🔹️ विशिष्ट अतिथि व वयोवृद्ध सभापति के रूप में उपस्थित श्री नीलकंठ पाठक ‘नीलेश’ व श्री जगदीश राय की अगुवाई में निष्ठाभाव के साथ मनाया गया पार्टी का स्थापना-दिवस ।
🔹️जिला भाजपा कमेटी के निर्देशन में आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में पार्टी के नेता अशोक शर्मा, शिशिर प्र0 सिंह, अंजय कुमार सिंह , अजय यादव , बलवीर सिंह, अशोक यादव , सुबोध साह , सत्यनारायण पांडेय एवं अन्य कई गणमान्य उपस्थित अतिथि के साथ-साथ तेज धूप के बावजूद भी कई महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं ।
सुशील झा
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चौथे व अंतिम चरणवाले प्रखंडों में मौजूदा प्रत्याशी-
ED के शिकंजे में आयी IAS पूजा सिंघल निलंबित-
पंचायत चुनाव कराने गए मतदानकर्मी शिक्षक की हालत बिगड़ी : अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत-