January 20, 2025

भाजपा विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा। – अजय मिश्रा

Spread the love

उत्तर प्रदेश  भाजपा विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा। रुधौली विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला प्रशासन को लगाया अवैध वसूली करने का आरोप। जिला प्रशासन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को कर रहा तार -तार: विधायक संजय प्रताप जयसवाल बस्ती महोत्सव बना लूट का उत्सव: विधायक संजय प्रताप जयसवाल अवैध वसूली से कराया जा रहा बस्ती महोत्सव: विधायक संजय प्रताप जयसवाल विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने विभिन्न विभागों से वसूली किये गए रुपयों का भी किया खुलासा। जिले में सरकारी शराब की दुकानों से 25 से 30 लाख रुपए की हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल जनपद बस्ती के सभी 1365 कोटेदारों से लगभग 1000 से 1500 की हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल सभी ब्लॉकों के एसएमआई से लगभग 20 हज़ार रुपये प्रति गोदाम की हुई और वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल जनपद के सभी पेट्रोल पंपों से लगभग 10 हज़ार रुपये प्रति पेट्रोल पम्प की हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल जनपद के सभी ड्रग लाइसेंस मेडिकल स्टोरों से लगभग 1000 प्रति दुकान के हिसाब से हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल सभी नगर पंचायतों से 1लाख के हिसाब से हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल सभी भट्ठा व्यवसाई से लगभग 10 से 15 हज़ार की हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल जनपद के सभी नर्सिंग होम से लगभग 25 से 30 हज़ार की वसूली :विधायक संजय प्रताप जयसवाल सभी सीएचसी सेंटर से लगभग 20 हज़ार की हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल बैंकों से 3 लाख प्रति बैंक के हिसाब से हुई वसूली :विधायक संजय प्रताप जयसवाल राइस मिल एसोसिएशन से लगभग 15 लाख की हुई वसूली: विधायक संजय प्रताप जयसवाल जनपद के 1249 से अधिकांश ग्राम पंचायतों से लगभग 5 हज़ार रुपये प्रति ग्राम पंचायत की वसूली की शिकायतें निरंतर हो रही प्राप्त : विधायक संजय प्रताप जयसवाल जनपद के सभी विभागों के कर्मचारियों इंस्पेक्टर राज के अंतर्गत आने वाले सभी व्यवसायियों लाइसेंसधारियों से जबरन वसूली का कार्य चल रहा है: विधायक संजय प्रताप जायसवाल जिले के प्रशासनिक अधिकारी एक तरफ महोत्सव में बस्ती महोत्सव में मस्त है: विधायक संजय जनपद का गन्ना किसान पिछले वर्षों के भुगतान के लिए तरस रहा है जनपद के गोविंद नगर 42 करोड़ एवं बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल अठदमा का लगभग 105 करोड़ किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है जिसके चिंता जिला प्रशासन को बिल्कुल नहीं है: विधायक संजय प्रताप टोल प्लाजा बस्ती के कर्मचारियों द्वारा साइड के रोड़ों पर जबरन गैर कानूनी ढंग से बिना पर्ची के वसूली की जा रही: विधायक संजय प्रताप जायसवाल जिससे जनपद का करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो रहा है और जिला प्रशासन अवैध वसूली पर मूकदर्शक बना हुआ है :विधायक संजय प्रताप जयसवाल जबकि टोल प्लाजा बस्ती में अभी तक लगभग 70 करोड रुपए का बकाया है :विधायक संजय प्रताप जयसवाल जिला प्रशासन ने वसूली हेतु मात्र 2 दिन का समय दिया था परन्तु 1 पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद जिला प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा :विधायक संजय प्रताप जयसवाल

वही दूसरी तरफ जनपद के सम्मानित राजस्व के बकायेदारों पर जिला प्रशासन इस कदर उत्पीड़न कर रहा कि उनके समस्त संपत्तियों की कुर्की नीलामी की कार्यवाही कराकर उसे समाचार पत्रों में प्रकाशित कर विभिन्न विभाग के राजस्व बकायेदारों का सामाजिक तथा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है :विधायक संजय प्रताप जयसवाल जिला प्रशासन द्वारा कमजोरों पर कार्यवाही तथा बड़े राजस्व बकायेदारों को सहूलियत दी जा रही: विधायक संजय प्रताप जयसवाल जिला प्रशासन के दोहरे नीति से प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही: विधायक संजय प्रताप जयसवाल बस्ती जनपद की धरोहर आचार्य रामचंद्र शुक्ल का बस्ती महोत्सव में ना कहीं नाम है और ना ही स्थान है: विधायक संजय प्रताप जयसवाल ऐसे महान विभूति की मूर्ति वर्षों से उखाड़कर फेकी गयी जो अभी तक खेतों में पड़ी है: विधायक संजय प्रताप जयसवाल मैं पिछले कई वर्षों से उसी को बड़ेवन चौराहे पर स्थापित करवाने की मांग कर रहा हूं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा: विधायक संजय प्रताप जयसवाल इन्हीं कारणों से मैंने अपने आप को पिछली बार भी बस्ती महोत्सव से अलग किया था इस बार भी मैं अपने आपको बस्ती मोहत्सव से अलग रखता हूं:विधायक संजय प्रताप जयसवाल इस बार भी मेरी यही मांग है कि जिला प्रशासन श्वेत पत्र जारी करे कि बस्ती महोत्सव कराए जाने हेतु उन्हें कितनी- कितनी धनराशि कहां से प्राप्त हुई है :विधायक संजय प्रताप जयसवाल जब तक मेरे गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तथा आचार्य रामचंद्र शुक्ल की उपेक्षित मूर्ति का अनावरण बडेवन चौराहे पर नहीं होता तब तक मैं इस महोत्सव से अलग ही रहूँगा:विधायक संजय प्रताप जयसवाल मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बस्ती महोत्सव में हो रहे भ्रष्टाचार की करूंगा शिकायत :विधायक संजय प्रताप जयसवाल |