भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ओड़िशा से तीन लोकसभा एवं 11 विधानसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। मयूरभंज लोकसभा से इंजीनियर विशेश्वर टुडू को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं भद्रक लोकसभा सीट से अभिमन्यु सेठी को एवं जाजपुर लोकसभा सीट से अमीय मलिक को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसी प्रकार आनंदपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने आलोक सेठी को, राइरंगपुर से नव चरण माझी को, मोरड़ा विधानसभा सीट से डा. कृष्ण चरण महापात्र, निलगिरी से सुकांत नायक, आठमलिक से भागीरथी प्रधान, बांकी से शुभ्रांशु शेखर पाढ़ी, आठगड़ से ब्रजेंद्र राय, पाटकुरा से विजय महापात्र, महाकालपड़ा से विजय प्रधान, पुरी विधानसभा सीट से जयंत षड़ंगी तथा भुवनेश्वर उत्तर विधानसभा सीटसे अपराजिता महांती को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया।
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक