October 8, 2024

भाजपा ने जारी की ओडिशा के 3 लोकसभा एवं 11 विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ओड़िशा से तीन लोकसभा एवं 11 विधानसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। मयूरभंज लोकसभा से इंजीनियर विशेश्वर टुडू को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं भद्रक लोकसभा सीट से अभिमन्यु सेठी को एवं जाजपुर लोकसभा सीट से अमीय मलिक को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसी प्रकार आनंदपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी ने आलोक सेठी को, राइरंगपुर से नव चरण माझी को, मोरड़ा विधानसभा सीट से डा. कृष्ण चरण महापात्र, निलगिरी से सुकांत नायक, आठमलिक से भागीरथी प्रधान, बांकी से शुभ्रांशु शेखर पाढ़ी, आठगड़ से ब्रजेंद्र राय, पाटकुरा से विजय महापात्र, महाकालपड़ा से विजय प्रधान, पुरी विधानसभा सीट से जयंत षड़ंगी तथा भुवनेश्वर उत्तर विधानसभा सीटसे अपराजिता महांती को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया।