November 26, 2024

बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए दैनिक गंगा आरती रोकने का आदेश-

Spread the love

बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए दैनिक गंगा आरती रोकने का आदेश !! मंशा सही है मगर मजमून गलत, गंगा आरती नियमित पूजा है जो कोरोना जैसे संकटकाल में भी सांकेतिक रूप से जारी रही। गंगा में बाढ़ आने के बाद हर संस्था सूक्ष्म आरती ही करती हैं। ऐसे में आरती रोकने का आदेश समझ से परे है