October 9, 2024

बड़े भाई के खिलाफ छोटे भाई की पत्नी ने थाने में दिया तहरीर, जांच में जुटी पुलिस-

Spread the love

*बड़े भाई के खिलाफ छोटे भाई की पत्नी ने थाने में दिया तहरीर, जांच में जुटी पुलिस*।

 

*लोहता*: बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने अपने पती व अपनी सुरक्षा के लिए लोहता थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

लोहता क्षेत्र के घमहापुर गांव निवासी महिला रेनू देवी ने लिखित तहरीर में बताया कि उसके पति बुनकर है वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। उसका बड़ा भाई उसको जबरन घर से निकालने का प्रयास करते रहते है। साथ ही बच्चों समेत जान से मारने की धमकी देते है। परिवार की चिंता के कारण वह कभी कभी काम पर भी नहीं जा पाते है। बताया कि उसका बड़ा भाई संपति बटवारे को लेकर आये दिन पति के न रहने पर भद्दी भद्दी गलियों की घर मे बौछार करते रहते है।कहा कि कल रविवार की रात्रि में प्रार्थिनी पति के बड़े भाई विनोद साहनी कमर में चाकू छिपाकर घर मे घुस आये और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए चाकू से हत्या करने की धमकी दिया। पीड़ित महिला ने अपने पति को बचाने के लिए तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही के लिए मांग की है। फिलहाल पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।