February 11, 2025

बड़ागांव क्षेत्र में कई जगह गिरे पेड़,मार्ग हुआ अवरुद्ध-

Spread the love

*बड़ागांव क्षेत्र में कई जगह गिरे पेड़,मार्ग हुआ अवरुद्ध,*

 

*आसपास के नौजवानों ने किया हौशला बुलन्द, बारिश में भीगते हुए काटा पेड़ तब चालू हुआ आवागमन*👆

 

 

बड़ागांव साधोगंज मार्ग के नटवा एवं बद्रीनाथ इंटर कॉलेज कनियर से पहले बीच रास्ते में पेड़ गिरने से कुछ घंटे के लिए आवागमन अवरुद्ध रहा, ग्राम सभा गोपालपुर के धर्मराज उर्फ मोटू के तीनों लड़कों ने मिलकर रास्ते को साफ किया जिससे आवागमन अच्छे तरीके से चालू हो सका।