*ताकत: ब्रह्मोस और यूरेन एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण*
रक्षा क्षेत्र में भारत ने एक और बड़ी सफलता अपने नाम की है.
द्वीप पर भारत की ताकत को दर्शाने के लिए इस बार ब्रह्मोस और यूरेन एंटी शिप मिसाइल को अंडमान निकोबार से लॉन्च किया गया है.
अंडमान निकोबार कमांड ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी है.
ट्वीट में लॉन्च का वीडियो शेयर करते हुए इस सफल परीक्षण की जानकारी दी है.
More Stories
अस्वच्छता से जो बीमारियां फैलती उसके लिए सरकार को दोष देना उचित नहीं!हम भी खुद स्वंम जिम्मेदार?
ज्ञानवापी पर फैसला देने वाले जज को सता रही है अपनी सुरक्षा की चिंता, जज दिवाकर ने कहा-
घंटों इंतजार करती रही दूल्हन, मगर न तो दूल्हा पहुंचा, न ही बाराती, जानें- क्या है मामला-