September 4, 2024

बोहाबर गोर्रा नदी में नहाने समय एक बच्चा डूब गया

Spread the love

गोरखपुर गोबरौर पुलिस चौकी अंतर गत बोहाबार  गोर्रा नदी के किनारे प्रति दिन बच्चे क्रिकेट खेलने जाते थे और क्रिकेट खेलने के बाद उसी गोर्रानदी में नहा कर घर आते थे आज भी बच्चे क्रिकेट खेलने गए और खेलने के बाद गोर्रा नदी में नहाने लगे  नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा उसके साथ उससे बड़ा भाई भी मौजूद था  छोटे भाई को डूबता हुआ देख कर बड़ा भाई बचाने गया छोटे भाई को तो मौत के मुंह से बचा लिया लेकिन खुद डूब गया इस बात की खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया असमय मौत गाल में समाने वाला लड़का नन्दलाल साहनी का 12 वर्ष का लड़का था अपने छोटे भाई व मित्रों के साथ क्रिकेट खेलने जाता था औए नदी में नहा कर अता था बच्चों के शोर मचाने पर अगल बगल के लोगों के सहयोग से लाश निकाल कर परिजनों को दिया गया परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है गाँव के लोग बताते है कि रोज लड़के क्रिकेट खेलने नदी के किनारे पर जाते थे और नहा कर आ जाते थे लेकिन इस तरह की घटना किभी नहीं हुआ था संयोग ही था कि इस तरह की घटना आज घट गया ।