April 18, 2025

बोलेरो व बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोग घायल-

Spread the love

*बोलेरो व बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोग घायल*

 

रोहनिया – मोहनसराय बैरवन स्थित जीटी रोड पर सोमवार को रात्रि में लगभग 7 बजे बोलेरो व बाइक में जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी।जिसमें राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर ओदार निवासी बाइक सवार जलालुद्दीन 22 वर्ष और गुलफाम 23 वर्ष नामक दो लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली रोड पर एक लेन कांवरियो के लिए आरक्षित होने के कारण दूसरी लेन पर वाहनों का आवागमन हो रहा है जिसके दौरान रोहनिया के तरफ से बीरभानपुर अपने गांव जाते समय बाइक सवार जलालुद्दीन तथा गुलफाम को सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उक्त दोनों घायलों को बगल के निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।